Monday, October 27, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

कबीरदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही समाज की कुरूतियो व बुराइयों को दूर किया जा सकता है…विधायक डॉ केके ध्रुव

कबीरदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही समाज की कुरूतियो व बुराइयों को दूर किया जा सकता है…विधायक डॉ केके ध्रुव

 

 

मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव आज टिकठी में आयोजित कबीर सत्संग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए। मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने इस प्रकार के आयोजन की सराहना की और कार्यक्रम को बहुत ही अच्छा बताया उन्होंने अपने व्यक्तव्य में कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते ही रहना चाहिए क्योंकि इससे समाज को संबल मिलता है।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि आज समाज को कबीर दास जी के ही पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज कबीर दास जी के पद चिन्हों पर चलकर ही समाज से विभिन्न प्रकार के कुरुतियो व बुराइयों को मिटाया जा सकता है। मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने कहा कि आज की परिदृष्य में कबीर दास जी के शिक्षाओं को ग्रहण करने पर ही समाज का समुचित विकास हो सकता है।कार्यक्रम के बाद विधायक डॉ केके ध्रुव ने टिकठी में बनने वाली कबीर मंदिर सह आश्रम का भूमिपूजन भी किया।आज आज के इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राकेश मशीह, चंद्रा समाज के प्रमुख लक्ष्मण झारिया,मन्नू लाला झरिया,अशोक चंद्रा,सुभाष चंद्रा, आरएल चंद्रा सहित अन्य जिलों से आए कबीर पंथ के प्रमुख साधु संत वह ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।