Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़जुर्मब्रेकिंग न्यूज़

कटघोरा-पन्द्रह दिन पहले तक NHAI घोटाला को अंजाम देते रहे भुमाफिया और प्रसासनिक तंत्र भुअर्जन शाखा के बाबू की संलिप्तता उजागर घोटाले मे जांच मे देरी को लेकर – भाजपा ने साधा निशाना

कटघोरा/पाली- राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में नया घोटाला सामने आया है कटघोरा से बिलासपुर मुख्य मार्ग में ग्राम कुटेला मुंडा जमीनों की टुकड़ों में 41 टुकड़े करके प्रशासनिक अधिकारी और भुअर्जन शाखा के खासदार बाबू की मिली भगत से चार एकड जमीन के 41 टुकडे रजिस्ट्री कराई गई कुटेला मुडा मे अभी तक क्यो हुई रजिस्ट्री ये सबसे बडा सवाल है

कुटेलामुडा मे बनेगा हाईवे का रेस्ट एरिया!

सरकारी तंत्र के मिलीभगत से केंद्र सरकार को करोड़ों का चूना लगाने यह साजिश रची गई 15 दिन पहले पाली के उप पंजीयक कार्यालय में 4 एकड़ जमीन के 41 टुकड़ों में रजिस्ट्री करा कर नामांतरण भी तत्काल कराया गया और एक हफ्ता पहले वहां की रजिस्ट्री ऊपर बाकायदा बैन लगा दिया गया यही नहीं यह पूरा खेल भू अर्जन शाखा के खासदार बाबू की संलिप्तता से रचा गया भारतीय जनता पार्टी के पुर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडे ने इस बड़े घोटाले में जांच की मांग की है और अधिकारियों की संलिप्तता को उजागर कर बर्खास्तगी की मांग की है।

क्यों कराया गया टुकड़ा- 13 डिसमिल से कम पर मुआवजा स्क्वायर फीट के हिसाब से मिलता है मतलब 13 डिसमिल का लगभग 28 लाख रूपये मुआवजा अगर एकड मे करे तो वही मुआवजा 1एकड का 14 लाख बनता

सुतर्रा मे एक जमीन के 17 टुकडे- सुतर्रा गांव के एक किसान का भू माफियाओं ने कर दिये इस मामले मे भी कटघोरा भु अर्जन शाखा के खासदार बाबू का खेल है