Tuesday, October 28, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsकोरबा न्यूज़

Korba: पुलिस सहायता केन्द्र जटगा अंतर्गत ग्राम कटोरी नगोई में लगा चलित थाना..

पुलिस सहायता केन्द्र जटगा अंतर्गत ग्राम कटोरी नगोई में लगा चलित थाना

 

 

Korba: पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन में संगवारी पुलिस चलित थाना ग्राम पंचायत कटोरी नागोई में लगाया गया जिसमें गांव के आम जनता महिला पुरुष एवं बच्चे करीबन 30से35 की संख्या में उपस्थित आए जिनको किसी प्रकार की समस्या एवं परेशानी के संबंध में बताने कहने पर उनके द्वारा किसी प्रकार की समस्या नहीं होना जाहिर किए जाने पर उपस्थित आमजन को कानूनी संबंधित जानकारी, देते हुए महिलाओं एवं बच्चों के साथ होने वाले अपराध , एटीएम फ्राड, साईबर ठगी , यातायात नियम एवं घटना के संबंध में विस्तार से समझाइश, सुझाव दिया गया। चलित थाना खैरीयत रहा ।