Monday, October 27, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest NewsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

चिचगोहना रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता: खेल से शारीरिक,मानसिक व बौद्धिक विकास होता है: प्रवक्ता कांग्रेस “वीरेंद्र सिंह बघेल”

प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने ग्राम चिचगोहना में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में कहा कि –खेल से शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास होता है

प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम चिचगोहना में सोनभद्र क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए ‘बड़ी संख्या में आस पास की क्षेत्र की टीम शामिल हुए है ‘ वीरेंद्र बघेल ने समिति के सदस्यों की सराहना की और कहा कि अब गांवो में भी नाईट की मैच हो रही है ‘ ये हमारे क्षेत्र जिला के लिये गौरव का विषय है आगे उन्होंने ने कहा कि खेल से

शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास तो होता ही है साथ खेलों के क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी हैं। बघेल ने खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही। ग्रामीण अंचल में इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना बहुत ही सराहनीय कार्य है

समिति के सदस्यों में हरिश्चंद्र रजक सलिल राय बंसी मरावी सुभास राय लालचंद पूरी अजय जायसवाल प्रशांत राय शनि प्रजापति अखिलेश पूरी मनीष प्रजापति दुर्गेश प्रजापति सागर राय मोचन राय सतीश भैना सोनू कोट वार उदय शंकर शिवम राय टूर्नामेंट को सफल करने में रात दिन लगे हुए हैं