Monday, October 27, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कटघोरा: पेट्रोल-डीजल की अवैध बिक्री(खुलेआम चोरी) जोरों पर, प्रशासन मौन….

कटघोरा: पेट्रोल-डीजल की अवैध बिक्री, प्रशासन मौन….

 

 

कटघोरा: कटघोरा, छुरी में सस्ता डीजल और पेट्रोल आसानी से मिल रहा है। तस्कर 100 रुपए के डीजल को 80 में और 111. 21 रुपए पेट्रोल को 90 रुपए प्रति लीटर बेच रहे हैं। 

एक तरफ तेल के दाम पर आग लगी हुई है। केन्द्र हो या राज्य सरकार वैट कम करना नहीं चाह रही है। लगातार बढ़ते दाम जहां हर वर्ग के लिए आफत बन चुकी है। वह आज तेल चोर गिरोह के लिए मुनाफा का धंधा बन चुका है। जैसे-जैसे पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि होती है वैसे-वैसे इनकी मुनाफाखोरी बढ़ जाती है।

प्रतिदिन हजारों लीटर पेट्रोल डीजल की खरीद-फरोख्त छुरी निवासी जायसवाल परिवार द्वारा किया जा रहा है। इंडियन आयल कारपोरेशन यानी आइओसी के गोपालपुर डिपो से टैंकर के जरिए चोरी कर यहां उतारा जाता था। जिसके बाद कम दाम पर पेट्रोल डीजल खरीद कर जायसवाल परिवार उसे 80 से 85 रुपए प्रति लीटर खुलेआम बेचा जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि खुलेआम दिन दहाड़े टैंकर को सीधे गोदाम में लाकर तेल चोरी का खेल खेला जा रहा है ,,

पूर्व में गोदाम को पुलिस द्वारा सील भी किया जा चुका है .. अवैध कार्य न करने की सख्त हिदायत जायसवाल परिवार को दे दी गई थी। लेकिन उसके वावजूद अवैध पेट्रोल डीजल का खेल खुलेआम खेला जा रहा है ..

गौरतलब है कि कोरबा के छुरी निवासी जायसवाल परिवार काफी दिनों से पेट्रोल डीजल की खरीद-फरोख्त का कार्य कर रहा है। लेकिन आज तक इसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी जबकि बमुश्किल गोदाम से 5 किलोमीटर दूर इंडियन आयल कारपोरेशन का डिपो है जहां से भरकर टैंकर बाहर निकलते हैं और फिर सीधे जायसवाल परिवार के गोदाम में जा घुसते हैं जायसवाल परिवार द्वारा चोरी का पेट्रोल डीजल टैंकर के द्वारा अपने गोदाम में उतारा जाता है.. गोदाम में यहां टैंकर से पेट्रोल डीजल निकाला जाता है उसे सस्ते दाम में खरीद कर पंप से पंद्रह से 20 प्रति लीटर कम दाम पर लोगों को भेज दिया जाता है गोदाम में टैंकरों का आना जाना कभी भी देखा जा सकता था।

जिले के एसपी द्वारा लगातार अवैध कार्यों को रोकने मुहिम चलाई जा रही है इसके बाद भी टैंकर से सीधे डीजल पेट्रोल की चोरी का अवैध कार्य बदस्तूर जारी है