Tuesday, October 28, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position ads

कोरबा: बिजनेसमैन गोपाल केडिया पर धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप, पढ़िए शिकायत पत्र

कोरबा के बिजनेसमैन गोपाल केडिया पर धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप, पढ़िए शिकायत पत्र

 

 

कोरबा: बिजली सामग्री के दुकान संचालक एवं ठेकेदारी करने वाले हर्षित गुप्ता कोरबा निवासी गोपाल प्रसाद केडिया एवँ रेलवे अधिकारियों के खिलाफ लगातर रेलवे के उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र दे रहे हैं. बावजूद इसके हर्षित के पत्र पर किसी तरह का एक्शन न होना रेलवे के जिम्मेदारों को सवालों के कटघरे में खड़ा करता है.

शिकायत पत्र के माध्यम हर्षित गुप्ता ने रेलवे के सभी बड़े अधिकारियों को बताया है कि जीपी केडिया एंड कंपनी के प्रोप्राइटर गोपाल प्रसाद केडिया के साथ रेलवे में काम करने का अनुबंध दिसंबर 2020 में हुआ था. दोनों के बीच विधिवत यह भी तय हुआ था कि जैसे-जैसे बिल आते जाएगा गोपाल, हर्षित के हिस्से की रकम उसके खाते में डालते जाएगा.

शिकायत पत्र के अनुसार, हर्षित अपने हिस्से का काम करते रहा, जैसे ही 6 माह बीता, जब उसके खाते में गोपाल ने पैसे नहीं जमा करवाए, तो हर्षित को संदेह हुआ, तो उसने पता लगवाया, तो उसे जनकारी मिली की गोपाल रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी की है.

पत्र के अनुसार, हर्षित, रेलवे के अधिकारियों को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी तीन बार दे चुका है.

देखिए हर्षित का शिकायत पत्र