Monday, October 27, 2025
Latest:
high paid adsLatest Newsmy adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले को लगातार महिला कलेक्टर मिलना सौभाग्य की बात :अर्जुन सिंह संभागीय प्रवक्ता जेसीसीजे..

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले को लगातार महिला कलेक्टर मिलना सौभाग्य की बात :अर्जुन सिंह संभागीय प्रवक्ता जेसीसीजे

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा आज मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत पथर्री में सोन नदी पर बनाए जा रहे ड्रिप सिंचाई योजना का निरीक्षण किया गया। एवम् सामुदायिक भवन में पथर्री और पंडरी के किसानों की बैठक ली। साथ ही परासी माइक्रो इरिगेशन के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पंडरी में माइक्रो इरिगेशन का निरीक्षण किया गया.. जहां लगभग 180 हेक्टेयर भूमि सिंचित होना सुनिश्चित किया गया है यहां उन्होंने संबंधित जल संसाधन के अधिकारियों से जानकारियां लेकर लाभान्वित होने वाले किसानों से चर्चा की एवं उनकी किसानी के संबंध में आने वाले व्यवधानों को दूर करने में मदद करने का आश्वासन दिया आज डीएम की बातों से एवम छोटे-छोटे कामों की जानकारियों को तह तक प्राप्त करने की जिज्ञासा एवं सरल सुगम भाषा में किसानों से वार्तालाप करते हुए देखकर ग्राम वासियों को यह विश्वास हुआ कि जिले के अधिकारी हमारे हितों की चिंता एवं शासन की योजनाएं हमारे तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करते हैं।

आज रविवार होते हुए भी विशेष रुप से एक अलग ही उत्साह अधिकारियों कर्मचारियों एवं ग्रामीण जनों में देखने को मिला आज के दौरे में कलेक्टर के साथ सम्माननीय अनुविभागीय अधिकारी सुश्री वाधे , जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण जनपद पंचायत सीईओ श्री राहुल गौतम , प्रोग्राम ऑफिसर श्री पवन द्विवेदी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एसडीओ श्री संजय जायसवाल, संबंधित इंजीनियर गण ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं लाभान्वित किसान बंधु महिलाएं उपस्थित थे !

अर्जुन सिंह ठाकुर संभागीय प्रवक्ता जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़

नए जिले को लगातार महिला कलेक्टर मिलना सौभाग्य की बात है क्योंकि महिलाओं के अंदर एक नए जीवन को पूर्ण विकास प्रदान करने की एक अद्भुत कला होती है उसी प्रकार आज ऐसा लगा कि इस नए जन्मित्त जिले को आगे बढ़ने में मातृत्व प्रेम जैसा मार्गदर्शन शुरू से लेकर अब तक कलेक्टर महोदयाओ से निरंतर प्राप्त हो रहा है।